पौड़ी: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पटोटिया, नैनीडांडा में थाना धुमाकोट पुलिस ने चलायी जागरूकता पाठशाला
Pauri, Garhwal | Oct 6, 2025 छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साइबर क्राइम जैसे अज्ञात लिंक, फेक कॉल, ईमेल और संदिग्ध वेबसाइट से सतर्क रहने,ओटीपी, बैंक डिटेल्स और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करने तथा साइबर अपराध होने की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल शिकायत करने की जानकारी दी गई।