गुरुवार को पिपरिया अंचल के रामचंद्रपुर गांव स्थित पंचायत सरकार भवन में किसानों के लिए विशेष फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया. अंचलाधिकारी प्रवीण अनुरंजन ने अपराह्न 6 बजे बताया कि यहां आयोजित शिविर में 48 किसानों का फॉर्मर आईडी जेनरेट किया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण से किसानों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.