हरिद्वार: दुर्गा चौक के पास ज्वालापुर पुलिस ने अवैध चाकू के साथ संदिग्ध को पकड़ा, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
ज्वालापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दुर्गा चौक स्थित भूरे शाह की मजार के पास से एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को अवैध चाकू बरामद हुआ है। आरोपी जमील दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला है। ज्वालापुर इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी जमील को सोमवार शाम 5 बजे कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।