शोहरतगढ़: सोहांस दरम्यानी के टोला विशुनपुरवा निवासी एक व्यक्ति का अधजला शव पुलिस ने लिया कब्जे में
थाना उसका बाजार क्षेत्र के सोहंस दरम्यानी के टोला विशुनपुरवा में मंगलवार की रात्रि में संदिग्ध हालात में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हुई गई है,इसकी संबंध में कार्यवाही के लिए मृतक के ससुर ने स्थानीय स्थानीय पर तहरीर दिया है।तहरीर मिलने पर पुलिस ने उक्त मृतक युवक के शव को नदी के श्मशान घाट से उठवाकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।