काराकाट: काराकाट में अज्ञात बुलेट की टक्कर से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने घंटों सड़क किया जाम
Karakat, Rohtas | Oct 12, 2025 काराकाट के बिहटा-बरडीहा मार्ग पर रविवार देर शाम 7 बजे एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय राम बालक राम की मौत हो गई। उन्हें एक अज्ञात बुलेट मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। यह घटना सिकरिया मुख्य सड़क पर हुई, जब सिकरिया गांव निवासी स्वर्गीय चुन्नी राम के पुत्र राम बालक राम अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर टहल रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी मौके पर मौत हो गई।