चंदेरी: सहकारिता में पदस्थ समिति प्रबंधक दे रहा गालियां और खाद वितरण में कर रहा हेरा-फेरी, किसान संघ ने SDM से की शिकायत
भारतीय किसान संघ ब्लॉक अध्यक्ष वीरमाल सिंह यादव ने चंदेरी एसडीएम से लिखित में शिकायत की है कि सहकारिता में पदस्थ समिति प्रबंधक राजेंद्र हरियोद खुले आम किसानों को लूटने का काम कर रहा है ओर शासकीय मूल्य से अधिक राशि पर किसानों को खाद वितरण करता है साथ ही बेवजह लोगो को गालियां देता है।