पडरौना: हाटा के बड़हरा गांव में मां ने तीन साल के बेटे को छोड़कर फंदे से लटककर दी जान, पुलिस ने शव का कराया पीएम
कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के बड़हरा गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 27 वर्षीय अंतिमा चौहान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शव का बुधवार शाम करवाई पीएम। घटना बीती रात करीब तीन बजे की है जब परिजन जागे तो देखा कि अंतिमा के कमरे का फाटक अंदर से बंद था। आवाज देने पर कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे तोड़ने पर अंदर का नजारा देख सबका होश उड़ गया।