भांडेर: पीपरी गांव में मामूली विवाद को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा, गोंदन पुलिस ने 5 लोगों पर मामला दर्ज किया
Bhander, Datia | Oct 19, 2025 भांडेर अनुभाग के गोंदन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पीपरी गाँव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिससे दोनों पक्षों के लोग घायल हुए है। जिसको लेकर गोंदन पुलिस ने एक पक्ष के 02 ओर दूसरे पक्ष के 03 लोगों पर मामला दर्ज किया है। रविवार शाम 07 बजे गोंदन पुलिस ने बताया कि घर पीपरी गांव निवासी पतिराम वंशकार ओर बती वंशकार के परिवार के बीच मामूली विवाद को लेकर झगड़ा हुआ