हमीरपुर: गहबरा के समीप खेत में मिला अज्ञात शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी, भेजा पोस्टमार्टम के लिए
हमीरपुर मौदहा कोतवाली के गांव गहबरा के समीप खेत में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव । इस शव को ग्रामीणों ने मंगलवार को एक बजे देखा पुलिस को दी सूचना ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा शिनाख्त को पुलिस जुटी।यह जानकारी मंगलवार को दो बजे।