कोचस: बलथरी में पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक के साथ दुर्व्यवहार से डरे कर्मचारी, पंचायत भवन में लटक रहा है ताला
Kochas, Rohtas | Nov 27, 2025 बलथरी में पिछले दिनों पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार पासवान एवं कार्यपालक सहायक पूजा कुमारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार के बाद पंचायत भवन में ताला लटका पड़ा है। जब इसकी पड़ताल बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 1:00 बजे किया गया तो देखा गया कि पंचायत भवन में ताला लटके हुए हैं तथा एक भी सरकारी कर्मी पंचायत भवन पर नहीं थे। इस मामले में जब पंचायत सचिव सुरेंद्र कुमार पासवान...