फारबिसगंज: फारबिसगंज में किराना दुकान में हुए लूटकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
अररिया के फारबिसगंज के जीवराज पारख चौक के पास मे 8 लाख रुपए की किराना दुकान में हुए लूटपाट कांड का पुलिस ने छह दिन के भीतर खुलासा कर दिया है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे थाना अध्यक्ष रघुवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और लूटी गई रकम में से 80 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।