अम्बाला: थाना प्रभारी मुलाना व क्लाल्टी चौकी इंचार्ज ने क्लाल्टी में ग्राम सरपंचों व गणमान्य लोगों के साथ की बैठक
Ambala, Ambala | Oct 5, 2025 प्रबन्धक अफसर थाना मुलाना SI प्रमोद राणा व पुलिस चौकी इंचार्ज कलालटी ASI विश्व बंधु द्वारा पुलिस चौकी कलालटी में आने वाले गांवों के सरपंचों व मौजीज व्यक्तियों की पुलिस चौकी कलालटी में मीटिंग रखी गई जिसमें गांव के सरपंचों व मौजीज व्यक्तियों से निवेदन किया गया कि कानून व्यवस्था व ट्रैफिक नियमों का पालन करने बारे कहा गया।