समदड़ी: समदड़ी में तेज बारिश के बाद यातायात प्रभावित, अस्पताल और रेलवे स्टेशन में जल भराव
समदड़ी: तेज बारिश के बाद यातायात प्रभावित अस्पताल, रेलवे स्टेशन में जल भराव जगह-जगह पानी के भराव के कारण लोग परेशान, अस्पताल परिचर में पानी की निकासी के लिए नही पर्याप्त व्यवस्था, मरीजों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना, रेलवे स्टेशन में जलभराव से यात्री परेशान, सड़को पर चली 2 फिट की चादर सब्जी मंडी गौर का चोक अजीत रोड़ के हाल बेहाल