दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए सीएम योगी, लखनऊ के लिए हुए रवाना
वाराणसी ब्रेकिंग दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आये सीएम योगी लखनऊ के लिए हुए रवाना सोमवार को वाराणसी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम ने किया था शिरकत स्व.पंडित छन्नू लाल मिश्र के परिजनों से भी सीएम योगी ने किया था भेंट काशी दौरे पर सीएम ने बाबा विश्वनाथ और कालभैरव बाबा के दरबार में भी टेंका था मत्था