बानपुर गांव से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता युवक की पहचान अफरोज खान के रूप में हुई है। इस संबंध में उनकी पत्नी सिमरन खातून ने खैरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उक्त जानकारी शुक्रवार को 8 बजे दी गई। बताया गया कि 17 दिसंबर को अफरोज खान कोल्हुआ से दवा लाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे।