भोपालगढ़: पीपाड़ सिटी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 136 किलो 640 ग्राम डोडा पोस्त व लग्जरी एस-क्रॉस कार जब्त, तस्कर फरार
जोधपुर ग्रामीण जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पीपाड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 136.640kg अवैध अफीम डोडा पोस्त सहित एक लग्जरी एस-क्रॉस कार जब्त की है,हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए।जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस ने बताया कि दिनांक 31 दिसंबर 2025 को कार्रवाई हुई।