आरोन: देवमणि गांव में भूमि विवाद सुलझाने खेत पर पहुंचा प्रशासन, मोबाइल कोर्ट से सहमति से हटाया अतिक्रमण
Aron, Guna | Oct 31, 2025 आरोन तहसील के देवमणि गांव शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की जनसुनवाई में कलेक्टर को मिली शिकायत पर 31 अक्टूबर को आरोन तहसीलदार धीरेंद्र गुप्ता की टीम ने मोबाइल कोर्ट के माध्यम से खेत पर पहुंचकर आवेदक और अनावेदक के समक्ष भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। दोनों पक्षों से सहमति के आधार पर समाधान किया गया। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।