फतेेहपुर: हनुमंतलाल हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा, 8 साल के बेटे के मासूम बयान ने पत्नी और ई-रिक्शा चालक की साजिश को उजागर किया
फतेहपुर, बाराबंकी से एक सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। घुंघटेर थाना क्षेत्र में हुए हनुमंतलाल हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में कर दिया। यह खुलासा किसी गवाह या साक्ष्य से नहीं बल्कि मृतक के आठ वर्षीय बेटे के मासूम बयान से हुआ।