देेेवरिया: देवरिया सदर कोतवाली में बेटा पहुंचा, पिता पर मारने-पीटने का आरोप लगाया, पिता ने पैरों पर गिरकर मांगी माफी
देवरिया शहर के एक मोहल्ले के रहने वाले छात्र ने अपने पिता पर ही मारने पीटने का आरोप लगा दिया और कोतवाली में जाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर दी। वहीं पुलिस वालों के होश उड़ गए ।जहां छात्र से नंबर लेकर पिता को कोतवाली बुलाया ।पिता ने छात्र के पैरों पर गिर कर माफी मांगी तब छात्र ने पिता को माफ किया। इसकी जानकारी कोतवाल ने मंगलवार के दोपहर 12:00 दी।