पटियाली: पटियाली क्षेत्र में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी, सीएचसी पर पहुंचे लगभग 200 मरीज
पटियाली क्षेत्र में मौसम में अचानक आए बदलाव के बाद सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। शुक्रवार को पटियाली CHC पर लगभग 200 मरीज पहुंचे।चिकित्साधिकारी डॉ. आकाश ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के कारण मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।