बहराइच: बहराइच जनपद में ड्रग इंस्पेक्टर ने की छापेमारी, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा
बहराइच जनपद में ड्रग इंस्पेक्टर विनय कृष्ण ने हाल ही में राजस्थान और छिंदवाड़ा में बच्चों की सिरप पीने से हुई मौत की घटनाओं के बाद बड़ी कार्रवाई की है। ड्रग इंस्पेक्टर ने विभिन्न फर्मों और दवा की दुकानों पर छापेमारी कर दवाओं के सैंपल लिए हैं। जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि सैंपल लेकर जांच को भेजा गया है।