दरभंगा में माणक, नियम और क़ानूनों को दरकिनार कर सरकारी शिक्षक खुलेआम निजी कोचिंग संस्थान चला रहे हैं। सवाल करने पर जवाब आता है—“SDM रिश्तेदार हैं, शिक्षा विभाग हमारा है, कोई क्या कर लेगा?” यह सब कुछ जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी की नाक के नीचे वर्षों से चल रहा है, फिर भी ठोस कार्रवाई नदारद क्यों? अब क़ानून क्या कहता है? बिहार कोचिंग संस्थान अधिनियम..।