चांदपोल क्षेत्र में सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और संगठित समाज के निर्माण के उद्देश्य से 1 फरवरी 2026 को पुष्प वाटिका में विराट हिंदू सम्मेलन आयोजित होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के तहत होने वाले इस सम्मेलन को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए प्रभात फेरियां, वाहन रैली, कलश यात्रा और सांस्कृतिक शोभायात्राएं निकाली जाएंगी।