इटावा: कोतवाली इलाके में सराफ कारोबारी की हत्या के मामले में कोर्ट ने 4 वर्ष बाद तीन आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Etawah, Etawah | Nov 10, 2025 25 फरवरी 2021 को कोतवाली के सराफ व्यवसाई की हत्या के मामले में तीन आरोपितों को सोमवार को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि तीन को दोषमुक्त करार दिया है। उन सभी पर 45-45 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड अदा न करने पर छह-छह माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। यह जानकारी सोमवार शाम 4 बजे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता तरुण शुक्ला ने दी।