संभल: सदर कोतवाली इलाके में 24 नवंबर जामा मस्जिद हिंसा के बाद सुर्खियों में, सिटी मजिस्ट्रेट ने 1978 के दंगे का मिला कुआं
संभल में 24 नवंबर के दंगे के बाद लगातार एक के बाद एक प्राचीन स्थलों और बंद पड़े कुओं के मिलने का सिलसिला जारी है।आज फिर एक प्राचीन कुआँ निकाला गया, जिसके बारे में स्थानीय लोगों का दावा है कि दंगों के दौरान हत्या किए गए व्यक्ति का शव तराजू से बांधकर इसी कुएँ में डाला गया कई दशकों से बंद पड़ा यह कुआँ मलबे और झाड़ियों में दबा हुआ थाप्रशासन की खुदाई बुधवार 23:30