राठ: राठ कस्बे के मलौंहा रोड इलाके के दर्जनों मछली विक्रेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Rath, Hamirpur | Oct 15, 2025 राठ कस्बे के मलौंहा रोड इलाके में फुटपाथ पर मछली की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने आज बुधवार को राठ तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि वह लोग सड़क के किनारे फुटपाथ पर अस्थाई रूप से मुर्गा और मछली की दुकान लगाकर अपने-अपने परिवारों का भरण पोषण करते हैं। बताया कि उन लोगों को अधिशाशी अधिकारी ने मछली मंडी तथा मछली विक्रय के लिए जगह दी थी।