हमीरपुर: मौदहा तहसील सभागार में बूथ लेबल अधिकारियों का हुआ प्रशिक्षण
हमीरपुर मौदहा तहसील सभागार में BLO बूथ लेबल अधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ। चार नवंबर से चार दिसंबर तक बूथ लेबल अधिकारी घर घर जा कर प्रत्येक मतदाता को गणना पत्रक वितरित करेगा ।यह जानकारी सोमवार को एक बजे मिली।