पातेपुर: पातेपुर ई किसान भवन में पंचायतवार गेहूं के बीज का वितरण, हंगामे के बाद BAO ने जारी किया रोस्टर
पातेपुर में किसानों को सहूलियत से बीज मुहैया कराने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने पंचायतवार रोस्टर जारी किया है। मंगलवार की शाम पांच बजे के करीब BAO संजय कुमार ने बताया कि बीज वितरण को लेकर जुट रही किसानों की भिड़ को देखते हुए पंचायतवार रोस्टर बनाया गया है। अब रोस्टर के अनुसार उसकी पंचायत के किसानों को बीज दिया जा रहा है। इससे किसानों को भी सहूलियत हुई है।