बमोरी: जैतपुरा गांव में 'मोबाइल कोर्ट' से भूमि विवादों का हो रहा है निपटारा
Bamori, Guna | Nov 7, 2025 मोबाईल कोर्ट’ के माध्यम से भूमि संबंधित विवादों का निराकरण आपसी सहमति के आधार पर किया जा रहा हैं। इसी क्रम में तहसील बमोरी अंतर्गत ग्राम पंचायत जोहरी (ग्राम जैतपुरा) आवेदक समस्त ग्रामवासी जैतपुरा एवं ग्राम पंचायत सचिव जोहरी द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि देवीलाल पुत्र मिश्री लाल धाकड़ एवं शिवकुमार पुत्र देवीलाल धाकड़ निवासी जैतपुरा द्वारा खेतों पर |