खुर्जा: स्पेयर पार्ट्स मार्केट के निकट पुलिया टूटने से 20 दिन से व्यापार ठप, व्यापारी परेशान, नपा से निर्माण की मांग
खुर्जा के पुराना जीटी रोड स्थित स्पेयर पार्ट्स मार्केट में नाले की पुलिया टूटने से पिछले 20 दिनों से व्यापार ठप है। नगर पालिका ने लगभग 20 दिन पहले निर्माण कार्य के लिए पुलिया तोड़ी थी, लेकिन इसका पुनर्निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। इससे मार्केट में व्यापारियों का काम ठप हो गया है। व्यापारियों द्वारा जानकारी मंगलवार दोपहर लगभग 1:00 बजे दी गई है।