मंझनपुर: बालिका और नाबालिक दो बहनों को बहला-फुसलाकर फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने भगत पुरवा चौराहा से किया गिरफ्तार
महेवा घाट थाना इलाके के अलवारा गांव की महिला केशरती ने 26 6 2024 को थाने में जाकर सूचना दिया कि अलवारा गांव का रहने वाला रामनरेश उर्फ छोटू उनकी एक बालिग और दूसरी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने 11 10 2025 को दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया था। बृहस्पतिवार की दोपहर आरोपी रामनरेश को भगत पुरवा चौराहा से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।