नवाबगंज: देवा मेला 2025: ‘परिधान-ए-अवध’ में झलकी अवध की शान, रैंप पर उतरी परंपरा और तहज़ीब का संगम
ऐतिहासिक देवा मेला में एक खास रंग बिखरा — जब मंच पर ‘परिधान-ए-अवध’ थीम पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में महिलाओं ने रैंपवॉक के ज़रिए अवध की पारंपरिक संस्कृति और पहनावे की सुंदर झलक पेश की।