जींद: एसटीएफ हिसार ने 2 अवैध पिस्तौलों के साथ धोला खटकड़ गैंग के 2 गुर्गों को पकड़ा, खटकड़ से बड़ौदा के बीच हुई गिरफ्तारी
जानकारी देते हुए डीएसपी एस टी एफ जोगिंदर सिंह ने बताया कि एस.टी.एफ. इकाई हिसार की एक टीम एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में सरकारी वाहन सहित अपराधों की रोकथाम के लिए गांव खटकड़ से नरवाना रोड पर गश्त कर रहे थे । इसी दौरान गांव बड़ोदा मार्ग पर रजबाहे के समीप दो संदिग्ध युवक पुलिस वाहन को देखकर तेजी से मुड़कर भागने लगे । शक के आधार पर पुलिस द्वारा दोनों को काबू कि