नगर: खेड़ली रोड सांई मंदिर के पास पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 20 चालान किए, ₹3400 राजस्व वसूला
नगर थाना क्षेत्र आज पुलिस द्वारा खेड़ली रोड साईं मंदिर पास यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटे।पुलिसकर्मी एएसआई दारा सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज चालान कार्यवाही की गई।जिसमें पुली ने 20 चालान किए ओर ₹3400 का राजस्व वसूला।वाहन चालकों को यातायात संबंधित जानकारी दी गई।