मोहनिया: सचित हत्याकांड में मृतक हलीम अली आरोपी था, वार्ड 12 में पीट-पीटकर हत्या, 20 नामजद प्राथमिकी, 3 आरोपी गिरफ्तार
मोहनिया के वार्ड 12 में हुए हलीम अली की हत्या सचित हत्या से जुड़ रही है बदले की भावना से हलीम अली की पीट-पीटकर हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है मृतक के मां के आवेदन पर 20 नामजद पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए तीन आरोपी रिंकू पासी,पवनसुत पासवान और विजयमल नोनिया को गिरफ्तार कर लिया है,डीएसपी प्रदीप कुमार ने बुधवार की संध्या 5:30PM बजे कहा तीन आरोपी गिरफ्तार हैं।