रफीगंज: बीबीपुर से 104 लीटर चुलाई शराब बरामद, मोटरसाइकिल किया गया जब्त
रफीगंज पुलिस ने बीबीपुर नहर पुल के पास एक मोटरसाइकिल पर लदे 104 ली महुआ देशी शराब बरामद किया। शराब तस्कर बाइक छोड़ भागने में सफल रहा। जब्त शराब एवं मोटरसाइकिल बजाज पल्सर बीआर 26 वाई 7991 को थाना लाया गया। एस आई मिथलेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने बताया कि सूचना मिली भारी मात्रा में शराब लेकर जा रहा है ,वाहन चेकिंग के दौ