रानी: पेंशनर समाज उपशाखा रानी ने मंगलवार को रानी में आयोजित किया निशुल्क हड्डी रोग उपचार शिविर, मरीज का हुआ उपचार
पेंशनर समाज उप शाखा रानी की ओर से मंगलवार को रानी के एक निजी अस्पताल के आरोग्य केंद्र में हड्डी रोग से जुड़े मरीज के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन उदयपुर से आए चिकित्सकों की देखरेख में किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में रानी एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से आए मरीजों ने अपने घुटनों से संबंधित रोगों का उपचार करवाया है । यहां पर दवा का वितरण भी निशुल्क किया गया ।