तुरकौलिया के 5 दुकानदारों पर बाल श्रम कराने के जुर्म में शनिवार चार बजे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। संगीता कुमारी ने बताया कि अलग अलग प्रतिष्ठानों में दुकानदारों के द्वारा बाल श्रम कराया जा रहा था। सूचना पर अलग अलग प्रखंडो के पदाधिकारी एक साथ छापेमारी की जहां बाल श्रमिक बरामद हुए। उन्हें बाल सुधार गृह में भेजा जाएगा।