रावतसर: रावतसर में खेत में भेड़ चराने से रोकने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज, रावतसर पुलिस थाने में की गई शिकायत
रावतसर पुलिस थाने में एक जने पर मारपीट के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस से मंगलवार को मिली जानकारी अनुसार सुरेंद्र उर्फ महेंद्र निवासी वार्ड नं 34 रावतसर में मामला दर्ज करवाया कि वह 7 KWD में खेत पर काम कर रहा था अनिल पुत्र विजयपाल निवासी वार्ड नं 33 अपने भेड़ बकरियां लेकर खेत में घुस गया व खेत को नुकसान पहुंचाया रोकने पर उसके साथ डंडे से मारपीट की है।