तमकुही राज: तमकुहीराज तहसीलदार के रवैये से भड़के अधिवक्ता, नोटिस जारी करने से मना करने पर तहसील परिसर में हंगामा, नारेबाजी व धरना
तमकुहीराज तहसील परिसर में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब न्यायालय की फाइल में नोटिस जारी करने को लेकर अधिवक्ताओं और तहसीलदार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इतना बढ़ा कि अधिवक्ता तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। एसडीएम आकांक्षा मिश्रा के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।