खरखौदा: आईएमटी खरखौदा में ट्रक ड्राइवर से लूट, मौके पर आरोपी का आधार कार्ड व पर्स गिरा मिला
बीती देर रात्रि को खरखौदा आईएमटी क्षेत्र में एक ट्राला चालक से दो युवकों ने लूटपाट कर ली। शिकायतकर्ता गोपालपुर निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने हेल्पर अभिषेक के साथ ट्राला लेकर आईएमटी खरखौदा में मारुति कंपनी की कार लोड करने आया था। रात्रि करीब 1:30 बजे जब वह अपने हेल्पर अभिषेक के साथ तारा ट्रांसपोर्ट कंपनी, सोहटी की पार्किंग के लिए गया, तो ब्र