नरकटियागंज: जयमंगलापुर में मानसिक तनाव से युवक ने खुद को किया घायल, बेतिया रेफर
नरकटियागंज के जयमंगलापुर में युवक ने मानसिक तनाव में खुद को किया घायल, बेतिया रेफर। शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर गांव में गुरुवार को एक युवक ने मानसिक तनाव में आकर खुद को चाकू से घायल कर लिया। घायल युवक की पहचान धीरज तिवारी के रूप में हुई है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, धीरज तिवारी लंबे समय से शादी न होने के कारण तनाव में था।