गजनेर थाना क्षेत्र में केबल चोरी करने का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ है। देवीलाल सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने पुलिस थाना गजनेर में दी रिपोर्ट बताया कि रेंज पावर कंपनी के ब्लॉक A.K मयंक शर्मा व लॉर्ड्स प्लांट में केबल चोरी हुई है। उसने पुलिस को दी रिपोर्ट बताया कि सिक्योरिटी के अंतर्गत आने वाली कंपनी A. K मयंक शर्मा और लॉर्ड्स प्लॉट में अज्ञात चोरो ने चोरी की।