मेहरमा: मेहरमा थाना क्षेत्र के बुधासन गांव में पुलिस ने 150 किलो अवैध महुआ शराब नष्ट की
Meherma, Godda | Oct 9, 2025 मेहरमा थाना क्षेत्र के बुद्धासन गांव में 150 किलो अवैध महुआ शराब मेहरमा पुलिस ने किया नष्ट जिस इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गई है मेहरमा थाना प्रभारी में बताया कि लगातार यह छापामारी अवैध महुआ शराब की बिक्री पर अंकुश कसने को लेकर चलाया जा रहा है