हुजूरपुर के चंद दीपा गांव निवासी पप्पू उर्फ सुरेन्द्र सिंह उम्र 72 वर्ष के विरुद्ध हुजूरपुर थाने में अपराध सं.193/05धारा 307,504,507 का अभियोग पंजीकृत था।पुलिस ने वारंट के आधार पर गिरफ्तार करते हुवे विगत 12 अगस्त 25 को जेल में आए थे।शनिवार की सुबह 8 बजे तबियत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।जहां रविवार दोपहर 1 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई।