रायसेन शहर में चल रही ऐतिहासिक श्री रामलीला महोत्सव का समापन शुक्रवार को रावण दहन के साथ हुआ। इस अवसर पर 35 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया, जिसके साथ रंगीन आतिशबाजी भी की जाएगी। मैदान 'श्री राम जय राम' के जयकारों से गूंजेगा।समापन पर दिनभर मेले में भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने परिवार सहित झूलों और चाट-फुल्की का आनंद लिया, साथ ही जमकर खरीदारी भी की।