जलालाबाद: गांव ककरहा में पशु चिकित्सा के गलत इंजेक्शन से भैंस की मौत, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव ककरा निवासी गुरुदीप पुत्र लालसिहं नि० ग्राम ककरहा थाना जलालाबाद में प्रार्थना पत्र देकर सोमवार दिन के 11:00 बताया कि उसने अपनी भैंस का गर्भाधान पशु चिकित्सा मोहन पुत्र छोटेलाल नि० मो० गौसनगर जलालाबाद से कराया था.डा० मोहन ने भैस का गर्भाधान किया और उसके बाद में गभ्र रोकने वाला इंजेक्शन लगाया हुई मौत .