मितौली: मैगलगंज के फत्तेपुर में बाबूरामेश्वर दयाल डिग्री कॉलेज में जीएसटी पर पूर्व संसद व विधायक ने व्यापारियों से की बैठक
आज रविवार दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को 1:00 बजे मैगलगंज के फत्तेपुर में बाबूरामेश्वर दयाल डिग्री कॉलेज में घटी हुई जीएसटी को लेकर एक बैठक का किया गया आयोजन, इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर व कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने व्यापारियों के संग बैठक की व घटी हुई जीएसटी को लेकर की चर्चा, जीएसटी के बारे में जनता को किया जागरूक ।