फरीदाबाद: पेंशन से परेशान दिव्यांग सेक्टर 12 सचिवालय में हथेलियों के बल पहुंचा, व्हीलचेयर नहीं मिली
फरीदाबाद जिले के सेक्टर 12 लघु सचिवालय में पेंशन से संबधित काम के लिए आए पैरों से दिव्यांग एक बुजुर्ग को व्हील चेयर नही मिली। चेयर ना मिलने से वह हथेलियों का सहारा लेकर जमीन पर घिसटते हुए अंदर पहुंचा। बुजुर्ग का आरोप है कि वह पिछले 2 साल से इसी तरह से चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी पेंशन नही बनाई जा रही है।