खलीलाबाद: ‘रन फॉर यूनिटी’ में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया एकता का संदेश
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को खलीलाबाद के जूनियर हाई स्कूल से मुखलिसपुर चौराहा तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर एकता और सद्भावना का संदेश दिया। सदर विधायक ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में जोड़ा, उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।